मोहम्मद शमी ने अपनी डाइट और वजन घटाने के बारे में खुलकर बात की. शमी ने बताया कि वे 10 साल से लंच नहीं कर रहे हैं.
नई दिल्ली. हाल ही में खबर आई की मोहम्मद शमी रोज एक किलो मटन खाते हैं. हम सब उनके बिरयानी प्रेम के किस्से तो अक्सर सुनते रहे हैं लेकिन जब किलोभर मटन का दावा सामने आया तो जरूर शंका हुई. आखिर जिस खिलाड़ी को रोज 10-15 ओवर बॉलिंग करनी हो, वह रोज किलोभर मटन खाक